इसरो प्रमुख और अंतरिक्ष विभाग के सचिव एस. सोमनाथ ने कहा कि वर्ष 2035 तक देश का अपना भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन होगा. अगले वर्ष पहले दौर का परीक्षण भी शुरू होने की उम्मीद है. इसरो प्रमुख ने यह जानकारी गुरुवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए दी.
वे यहां टांसलेशनल स्वास्थ्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान में चल रहे भारत अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव में शामिल होने आए थे.
2040 तक मानव को चांद पर भेजने की योजना एस. सोमनाथ ने कहा, चंद्रयान-तीन और आदित्य-एल वन मिशन सहित भारतीय अंतरिक्ष पहल की सफलता के बाद पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में देश को अब नए और महत्वाकांक्षी लक्ष्यों की ओर बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है. हमारा लक्ष्य 2040 तक चांद पर पहला यात्री भेजने की तैयारी है.