रायपुर संभागछत्तीसगढ़
119 लाख टन धान किसानों ने बेचा , 25 हजार 678 करोड़ हुआ भुगतान
रायपुर, खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के तहत राज्य सरकार ने अब तक किसानों से 118.81 लाख टन धान की समर्थन मूल्य पर खरीदी की है. धान के एवज में किसानों को 25678 करोड़ रुपए से अधिक की राशि का भुगतान किया गया है. राज्य शासन द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में 130 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा है.
मार्कफेड के महाप्रबंधक से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में समर्थन मूल्य पर अब तक 21 लाख 91 हजार 935 किसानों से 118 लाख 81 हजार 335 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है.
धान खरीदी के साथ-साथ कस्टम मिलिंग के लिए निरंतर धान का उठाव जारी है.