अन्य खबर
एलन मस्क ने भारत का समर्थन किया
न्यूयॉर्क: अरबपति उद्योगपति एलन मस्क ने कहा कि धरती का सबसे अधिक आबादी वाला देश होने के बावजूद भारत का संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में स्थायी सदस्य न होना बेतुका है और उन्होंने इस विश्व निकाय में बदलाव करने का आह्वान किया.
टेस्ला के सीईओ की यह टिप्पणी तब आई है जब यूएन महासचिव एंटोनियो गुतारेस ने यूएनएससी के सदस्यों की सूची में अफ्रीकी देश के शामिल न होने को लेकर चिंता जतायी थी. गुतारेस के पोस्ट पर इजरायली उद्यमी माइकल आइजनबर्ग ने भारत के प्रतिनिधित्व का मुद्दा उठाया.