रामलला की आरती और दर्शन का समय जारी
अयोध्या. भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने आरती और दर्शन की समय सूची जारी की है.
विश्व हिन्दू परिषद के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा के अनुसार श्रीराम लला की मंगलाआरती साढ़े चार बजे, शृंगार आरती (उत्थान आरती) सुबह साढ़े छह बजे, इसके बाद भक्तों को दर्शन सात बजे से, भोग आरती दोपहर बारह बजे, संध्या आरती शाम साढ़े सात बजे तथा नौ बजे रात्रि भोग एवं शयन आरती रात दस बजे होगी. वहीं, प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए रामभक्तों की राह अब आसान हो गई है. रामदर्शन के लिए श्रद्धालुओं का राममंदिर के नजदीक तक वाहनों का आवागमन बहाल कर दिया गया है. यातायात पुलिस ने श्रद्वालुओं की भीड़ नियंत्रित होने पर उदया चौराह एवं साकेत पेट्रोल पंप से आवागमन सुनिश्चित करा दिया है. ई- बसों के अलावा ई-रिक्शा का संचालन शुरू हो गया है.
इसके अलावा असक्त भक्तों के वाहनों को मंदिर तक जाने की छूट दी जा रही है. गणतंत्र दिवस पर रामलला के दर्शन को श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई.