व्यापार
नेपाल भारत के बीच तीन समझौतों पर हुए हस्ताक्षर
भारत, नेपाल ने गुरुवार को शिक्षा, स्वास्थ्य और संस्कृति क्षेत्र में तीन उच्च प्रभाव सामुदायिक विकास परियोजनाओं के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.
दोनों के बीच करीब 12.25 करोड़ नेपाली रुपये की अनुमानित लागत वाले इस समझौते में शिक्षा, स्वास्थ्य और संस्कृतिक के मुद्दे पर हस्ताक्षर किए गए। भारत इस दिशा में मदद के लिए नेपाल को अनुदान सहायता देगा.
तीन परियोजनाओं में प्यूथन जिले के ऐरावती ग्रामीण नगर पालिका में श्री डांग-बंग माध्यमिक विद्यालय के लिए स्कूल और छात्रावास भवनों का निर्माण, खमलालुंग हेल्थ पोस्ट बिल्डिंग का निर्माण और काठमांडू में चंद्रगिरि नगर पालिका में चंदन भरतेश्वर महादेव मंदिर में निर्माण और बुनियादी ढांचे के विकास कार्य शामिल है.