24GB रैम और 5500mAh बैटरी के साथ आ रहा रेडमी का धांसू 5G फोन
Xiaomi अपने घरेलू बाजार यानी चीन में एक नया Redmi K70 Ultra मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. लेकिन लॉन्च से पहले ही इसके कई सारे लीक्स सामने आ चुके हैं, जिससे अपकमिंग फोन के कई सारे स्पेसिफिकेशन से पर्दा उठा गया है.अब एक नए लीक में अपकमिंग स्मार्टफोन के बैटरी पैक डिटेल का खुलासा हो गया है.
इतनी दमदार बैटरी के साथ आएगा Redmi K70 Ultraरेडमी इस साल की पहली छमाही में Redmi K70 Ultra और Note 13 Turbo लॉन्च करने की तैयारी में है.K70 Ultra के बारे में लीक पिछले कुछ हफ्तों से ऑनलाइन सामने आ रहे हैं और लेटेस्ट जानकारी से इसकी बैटरी स्पेसिफिकेशन का पता चला है। एक नए वीबो पोस्ट में, टिप्स्टर स्मार्ट पिकाचु ने K70 Ultra की बैटरी स्पेसिफिकेशन को शेयर किया है.
मिलेगा 5500mAh की तगड़ी बैटरी ऑनलाइन पोस्ट में दावा किया गया है कि Redmi K70 Ultra में 5000mAh से भी बड़ा बैटरी पैक मिलेगा. जब एक वीबो यूजर ने पूछा कि क्या इसका मतलब 5500mAh बैटरी पैक है, तो टिप्स्टर ने केवल अंगूठे वाले इमोजी के साथ उत्तर दिया। यानी अपकमिंग फोन 5500mAh की बड़ी बैटरी के साथ डेब्यू कर सकता है. लीक में कहा गया है कि एक नया रेडमी टैबलेट भी जल्द चीन में भी लॉन्च होने वाला है.
24GB रैम के साथ आएगा फोनकहा जा रहा है कि, अपकमिंग Redmi K70 Ultra में 1.5K रिजॉल्यूशन सपोर्ट वाला OLED डिस्प्ले और 5000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलने की संभावना है. फोन मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 9300 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसे 24GB तक रैम और 1TB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है.