तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य की हाथरस में तबीयत बिगड़ गई. सांस लेने में दिक्कत होने पर उन्हें आगरा लाया गया. यहां जांच के दौरान उनके फेफड़ों में संक्रमण पाया गया है. रात 915 बजे वे आगरा एयरपोर्ट से देहरादून के लिए चार्टर प्लेन से रवाना हो गए. 5 तारीख से उनकी मुंबई में कथा प्रस्तावित है. देहरादून में आराम के बाद वे वहां जाएंगे.
जगद्गुरु रामभद्राचार्य हाथरस में रामकथा कर रहे थे. शुक्रवार को कथा का समापन था. सुबह कथास्थल पर आने से पहले ही उनकी तबीयत खराब होने लगी. उन्हें ठंड लगने की शिकायत के साथ सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. साथ ही कमजोरी भी महसूस कर रहे थे. इस पर उनके शिष्य उन्हें लेकर आगरा आ गए. सुबह करीब 11 बजे दिल्ली गेट स्थित पुष्पांजलि अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल प्रशासन ने डॉक्टरों की टीम उनकी जांच में लगाई. फौरी जांच में जगद्गुरु के फेफड़ों में संक्रमण (चेस्ट इंफेक्शन) पाया गया. साथ ही मामूली निमोनिया की दिक्कत भी मिली. इलाज के बाद शाम को उनकी हालत में सुधार आया है.