रायपुर संभागछत्तीसगढ़
आज से भरे जाएंगे महतारी वंदन योजना के फॉर्म

रायपुर: राज्य सरकार ने महतारी वंदन योजना की गाइडलाइन जारी कर दी है. इसके साथ 5 फरवरी से योजना के तहत पंजीयन करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 20 फरवरी है. योजनांतर्गत पात्र महिला को प्रतिमाह 1000 रुपए का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया जाएगा.
इसके बाद 21 फरवरी को इसकी सूची जारी की जाएगी. इस पर 25 फरवरी तक दावा-आपत्ति ली जाएगी. आपत्ति का निराकरण 26 से 29 फरवरी तक किया जाएगा. अंतिम सूची का प्रकाशन 1 मार्च को होगा. स्वीकृति पत्र 5 मार्च को जारी होगा. पात्र महिला हितग्राही को राशि का अंतरण 8 मार्च को होगा.