पेटीएम में आया भूचाल, लगातार तीसरे दिन शेयर में गिरावट
देश की नामी फिनटेक कंपनियों में से एक वन 97 कम्युनिकेशंस यानी पेटीएम ( One97 Communications or Paytm) के शेयर में आज यानी सोमवार को गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है.
पेटीएम के शेयर में सोमवार को लगातार तीसरे सत्र में गिरावट देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयर और 10 प्रतिशत गिर गए. बीएसई पर शेयर 10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 438.35 रुपये पर आ गए. एनएसई पर 9.99 प्रतिशत गिरकर 438.50 रुपये पर पहुंच गए.
कंपनी के शेयर में जारी गिरावट से इसके शेयर में 10 फीसदी का लोअर सर्किट लग गया है. बता दें कि कंपनी के शेयर में लगातार तीन सेशन में 42 प्रतिशत से अधिक गिरावट आई है. इससे उसके बाजार मूल्यांकन को 20,471.25 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
क्योंलुढ़क रहे हैं कंपनी के शेयर?
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड साधन, वॉलेट एवं फास्टैग में 29 फरवरी 2024 के बाद जमा या टॉप-अप स्वीकार न करने का गत बुधवार को निर्देश दिया था. इसके बाद से कंपनी के शेयर में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है.
ऐप को लेकर CEO विजय शेखर शर्मा ने कही थी ये बात
वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (ओसीएल) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) विजय शेखर शर्मा ने कहा था कि डिजिटल भुगतान एवं सेवा ऐप पेटीएम काम कर रहा है और 29 फरवरी के बाद भी यह हमेशा की तरह काम करता रहेगा.
उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि कंपनी पूर्ण अनुपालन के साथ देश की सेवा करने को प्रतिबद्ध है.
शर्मा ने कहा, ‘‘ पेटीएम इस्तेमाल करने वाले सभी लोगों के लिए.आपका पसंदीदा ऐप काम कर रहा है और 29 फरवरी के बाद भी इसी तरह काम करता रहेगा.