रायपुर संभागखेल
राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट सूर्या कप कल से रायपुर में

रायपुर : राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट सूर्या कप के चौथे संस्करण का आगाज 7 फरवरी को होने जा रहा है. यह प्रतियोगिता रायपुर स्थित सुभाष स्टेडियम में खेली जाएगी. इसमें प्रदेशभर के 350 से ज्यादा खिलाड़ी की कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं.
इनके बीच 100 से ज्यादा मुकाबले खेले जाएंगे. टूर्नामेंट के आयोजक रिजवान सूर्या ने बताया कि टूर्नामेंट का सीधा प्रसारण यूट्यूब चैनल वाईएस स्पोर्ट्स में किया जाएगा. स्पर्धा का उद्घाटन जाएगा. कैपिटल बिल्डकॉन के नितिन और यश शाह, अभिषेक अग्रवाल, शमीम खान और महापौर एजाज ढेबर करेंगे.
विजेता को 7 लाख रुपए नकद इनाम: इस टूर्नामेंट में विजेता टीम को 7 लाख रुपए और उपविजेता को 3.50 लाख रुपए नकद और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा.