खड़गे ने केंद्र पर आंकड़े छिपाने के आरोप लगाए
नई दिल्ली : राज्यसभा में बुधवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जवाब के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम पर पलटवार किया.
प्रधानमंत्री पर आंकड़े छिपाने का आरोप लगाते हुए कहा कि दस वर्ष से शासन में होने के बावजूद सरकार के पास कोई उपलब्धि नहीं है. यही वजह है कि संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री अपने शासन के बजाय कांग्रेस के बारे में बात करते रहे.
खड़गे ने कहा कि जो लोग संविधान को नहीं मानते, जिन्होंने दांडी मार्च और भारत छोड़ो आंदोलन में हिस्सा नहीं लिया, वे लोग कांग्रेस को राष्ट्रभक्ति सिखा रहे हैं. उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री ने यूपीए सरकार के बारे में भी गलत तथ्य दिए हैं. बेरोजगारी का जिक्र करते हुए खड़गे ने कहा, यूपीए सरकार के दौरान बेरोजगारी की दर 2.2 फीसदी थी, पर एनडीए सरकार के दौरान 45 वर्षों में सबसे अधिक हो गई है. खड़गे ने सरकार पर लोगों को गरीबी से बाहर निकालने के दावे पर भी सवाल उठाए.