500 रुपए विलंब शुल्क के साथ वार्षिक परीक्षा आवेदन फिर शुरू

भिलाई : हेमचंद यादव विश्वविद्यालय ने बुधवर से एक बार फिर वार्षिक परीक्षा के आवेदन करने की तिथि को बढ़ा दिया है. विद्यार्थियों को 10 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन का मौका दिया गया है. इस तिथि तक आवेदन करने पर आवेदक को लेट फीस 500 रुपए देनी होगी. विलंब शुल्क के साथ ही आवेदन जमा कर पाएंगे. अभी तक वार्षिक परीक्षा के लिए 1 लाख 40 हजार 200 आवेदन जमा हो चुके हैं. बीते साल वार्षिक परीक्षा के 1 लाख 49 हजार आवेदन जमा हुए थे.
मार्च में शुरू होंगी परीक्षाएं
आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए इस साल वार्षिक परीक्षा एक मार्च से शुरू हो जाएंगी. वहीं एक फरवरी से प्रैक्टिकल एग्जाम की शुरुआत होगी. परीक्षा को लेकर कुलपति डॉ. अरुणा पल्टा ने परीक्षा विभाग की बैठक कराई. इसमें कॉलेजों के प्राचार्य शामिल हुए. विश्वविद्यालय ने एक मार्च से वार्षिक परीक्षाओं की शुरुआत कराने का निर्णय आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर लिया है. इस बार रविवार यानी अवकाश के दिन भी परीक्षा कराने की तैयारी है.