Current Affairs क्लियर करने वाले सवाल-जवाब
Q 1 2024 में एनडीएमए और भारतीय सेना की ओर से आयोजित एकीकृत आपदा प्रबंधन संगोष्ठी का नाम क्या है?
ऐक्या अभ्यास करें, नामक अभ्यास का आयोजन भारतीय सेना और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) की ओर से संयुक्त रूप से किया गया. यह एक एकीकृत आपदा प्रबंधन संगोष्ठी और टेबल टॉप अभ्यास है.
Q 2 एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 किस हॉकी टीम ने जीती?
भारत की पुरुष हॉकी टीम ने 17 सितंबर, 2024 को चीन के हुलुनबिर में पांचवीं बार एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी जीती. भारत ने इस कड़े मुकाबले में चीन को 1-0 से हराकर यह खिताब अपने नाम किया.
Q 3हाल ही अरविंद केजरीवाल के स्थान पर किसे दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाया जा रहा है?
आतिशी मार्लेना ने अरविंद केजरीवाल की जगह लेते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में राज्यपाल के समक्ष दावा पेश किया है. आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने 17 सितंबर, 2024 को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.
Q 4पहली नमो रैपिड रेल किन शहरों को जोड़ती है?
देश की पहली नमो रैपिड रेल अहमदाबाद और भुज शहरों को जोड़ती है. इसे ‘वंदे मेट्रो’ के नाम से भी जाना जाता है. इस रेल का उद्घाटन 16 सितंबर, 2024 को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया है. यह रेल दोनों शहरों के बीच का करीब 360 किमी का सफर 5 घंटे 45 मिनट में तय करती है.
Q 5ओजोन परत के संरक्षण के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस कब मनाया गया?
हर साल 16 सितंबर को ओजोन परत के संरक्षण के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है.