व्यापार
निर्मला: अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाई मोदी सरकार
नई दिल्ली: यूपीए सरकार के 10 साल के कार्यकाल पर पेश किए गए श्वेत पत्र पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को राज्यसभा में चर्चा का जवाब दिया. उन्होंने पीएम मोदी के बयान का जिक्र करते हुआ कहा कि हमारी सरकार के तीसरे कार्यकाल में भारत की अर्थव्यवस्था तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगी.
वित्तमंत्री ने यूपीए सरकार के दौरान कथित वित्तीय कुप्रबंधन का खाका पेश किया और मोदी सरकार की उपलब्धियों का बखान किया. वित्तमंत्री ने कहा, हम जो श्वेत पत्र लाए हैं, उसका मकसद यूपीए सरकार के कार्यकाल के दौरान अर्थव्यवस्था में कुप्रबंधन को बताना है. उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि गुड़ को गोबर करने में इनकी मास्टरी रही है. वित्तमंत्री ने महंगाई के मुद्दे पर भी सरकार का बचाव किया.