सरकारी स्वर्ण बॉन्ड (एसजीबी) की बिक्री सोमवार से पांच दिन के लिए शुरू होगी. निवेशक 12 से 16 फरवरी तक गोल्ड बॉन्ड में निवेश कर सकेंगे. आरबीआई ने इसका निर्गम मूल्य 6,263 रुपये प्रति ग्राम तय किया है.
छूट मिलेगी ऑनलाइन माध्यम से स्वर्ण बांड के लिए आवेदन और भुगतान पर 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट मिलेगी. स्वर्ण बॉन्ड में निवेश करने के लिए कम से कम 1 ग्राम सोना खरीदना होगा. ऑनलाइन निवेश के लिए रिजर्व बैंक अथवा नामिक बैंकों की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा. ऑफलाइन निवेश के लिए नामित बैंक शाखाओं में जाकर फार्म भरना होगा और औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी.