इमेज डाटा हैकर्स से सुरक्षित रहेगा
हैकर्स से अब इमेज-डेटा ट्रांसफर सुरक्षित रहेगा. इसमें डेटा को इमेज के रूप में भेजा जाएगा, जिसे हैक करना और खोलना नामुमकिन सा होगा. यह तकनीक एलेन हाउस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के डीन प्रो. वरुण शुक्ला ने विकसित की है. इस रिसर्च को अमेरिका के प्रसिद्ध जर्नल वायरलेस पर्सनल कम्युनिकेशन (स्प्रिंजर) में प्रकाशित किया गया है.
डिजिटल युग में डेटा और जरूरी दस्तावेजों को सुरक्षित रखना सबसे बड़ी चुनौती है. साइबर हैकर्स डेटा को हैक कर आपको आर्थिक, सामाजिक और हर तरह का नुकसान पहुंचा सकते हैं. बढ़ते साइबर फ्रॉड इसके प्रमुख उदाहरण हैं.
प्रो. वरुण शुक्ला ने बताया कि डेटा को कोडिंग के साथ ऐसी तकनीक से ट्रांसफर किया जाए, जिसे तोड़ना न के बराबर हो. डेटा को इमेज और वेवलेट ट्रांसफार्म का इस्तेमाल कर सुरक्षित रूप से भेजा जा सकता है. इस तकनीक को ए न्यू सिक्योर डाटा कम्युनिकेशन मैथड यूजिंग वेवलेट ट्रांसफार्म नाम दिया गया.