आईआईटी मद्रास का एक और विदेशी कैंपस श्रीलंका में खुलने की उम्मीद

नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) का तीसरा अंतरराष्ट्रीय कैंपस श्रीलंका में स्थापित किए जाने की संभावना है.
सूत्रों के अनुसार श्रीलंकाई राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने नवंबर में 2024 के श्रीलंका के बजट में आईआईटी खोले जाने की घोषणा की थी. श्रीलंका सरकार इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए आईआईटी मद्रास के संपर्क में है. सूत्रों ने बताया कि भविष्य के रोडमैप पर चर्चा करने के लिए उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही चेन्नई परिसर का दौरा किया था. बातचीत जारी है. यह परिसर श्रीलंका के कैंडी शहर में स्थापित किया जा सकता है.
विदेश में पहला कैंपस तंजानिया में खुला
भारत ने घोषणा की थी कि 2017-18 शैक्षणिक सत्र से मेधावी श्रीलंकाई छात्रों को भारत में आईआईटी में प्रवेश के अवसर दिए जाएंगे. यदि आईआईी का श्रीलंका में परिसर बनता है तो यह आईआईटी मद्रास का दूसरा अंतरराष्ट्रीय परिसर होगा. संस्थान ने पिछले साल तंजानिया के जांजीबार में अपना अंतरराष्ट्रीय परिसर स्थापित किया था. इसका प्रीति अघलयम को प्रभारी निदेशक नियुक्त किया गया था.
आईआईटी दिल्ली ने भी विदेश में अपना परिसर स्थापित करने में दिलचस्पी दिखाई है. उसने अबू धाबी में परिसर स्थापित करने के लिए संयुक्त अरब अमीरात सरकार के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. उधर, ब्रिटेन भी अपने देश में एक आईआईटी परिसर स्थापित करने का इच्छुक है.