भारत में कई सिंगापुर बनाना चाहता हूं: PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सिंगापुर के साथ व्यापक रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने के साथ ही सेमीकंडक्टर, डिजिटल प्रौद्योगिकी, कौशल विकास और स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा, सिंगापुर न केवल साझेदार राष्ट्र है, बल्कि हर विकासशील देश के लिए प्रेरणास्रोत है. उन्होंने कहा, हम भारत में भी कई सिंगापुर बनाना चाहते हैं. मुझे खुशी है कि हम इस दिशा में मिलकर काम कर रहे हैं.
सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग के साथ बैठक में उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने के लिए समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर भी किए. ब्रुनेई की यात्रा के बाद बुधवार को सिंगापुर पहुंचे मोदी ने कहा कि हमारे बीच जिस मंत्रिस्तरीय गोलमेज सम्मेलन की व्यवस्था हुई है, वह एक पथ-प्रदर्शक तंत्र है. हम क्षेत्रीय शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए सिंगापुर के साथ काम करना जारी रखेंगे. कौशल, डिजिटलीकरण, गतिशीलता, उन्नत विनिर्माण, सेमीकंडक्टर और एआई, स्वास्थ्य सेवा, साइबर सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोगात्मक पहलों की पहचान की गई है. उन्होंने कहा, सिंगापुर भारत की एक्ट ईस्ट नीति के लिए बहुत अहम है. मोदी ने सिंगापुर की चौथी पीढ़ी के नेतृत्व में देश की प्रगति को सराहा और इसे विकासशील देशों के लिए आदर्श बताया. उन्होंने कहा, मुझे भरोसा है कि 4जी (चौथी पीढ़ी के नेताओं) के नेतृत्व में सिंगापुर और तेजी से प्रगति करेगा. वोंग ने मई में सिंगापुर के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी. अर्थशास्त्रत्त्ी से नेता बने वोंग ने 72 वर्षीय ली सीन लूंग का स्थान लिया, जो दो दशक तक सिंगापुर के पीएम रहे थे. मोदी ने कहा, सिंगापुर पहला देश है जिसके साथ यूपीआई पर्सन टू पर्सन (यूपीआई से व्यक्तिगत खातों के बीच राशि हस्तांतरण) भुगतान सुविधा शुरू की गई. पीएम ने सिंगापुर की शीर्ष कंपनियों के सीईओ व शीर्ष कारोबारियों से भेंट की और आर्थिक संबंधों को गहरा करने और निवेश के लिए आमंत्रित किया. मोदी ने कहा, मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि भारत का पहला तिरुवल्लुवर सांस्कृतिक केंद्र जल्द सिंगापुर में खुलेगा.
पीएम ने सेमीकंडक्टर कंपनी का दौरा किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर के अपने समकक्ष लॉरेंस वोंग के साथ सेमीकंडक्टर एवं इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र की अग्रणी कंपनी का दौरा किया. दोनों नेताओं ने इस उद्योग में सहयोग के तरीकों पर चर्चा की. विदेश मंत्रालय ने एक्स पर पोस्ट में कहा, दोनों नेताओं ने एईएम होल्डिंग्स लिमिटेड का दौरा किया, जहां उन्हें सेमीकंडक्टर कंपनी की भूमिका, उसके संचालन और भारत के लिए उसकी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई. मोदी ने सिंगापुर की सेमीकंडक्टर कंपनियों को 11 से 13 सितंबर को ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाली सेमीकॉन इंडिया प्रदर्शनी में हिस्सा लेने के लिए भी आमंत्रित किया.
सिंगापुर दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपने समकक्ष लॉरेंस वोंग के साथ प्रमुख सेमीकंडक्टर कंपनी एईएम होल्डिंग्स लिमिटेड का दौरा किया. ● एएनआई
सिंगापुर भारत की एक्ट ईस्ट नीति के लिए बहुत अहम है. यहां रहने वाले साढ़े तीन लाख भारतीय हमारे संबंधों की मजबूत नींव हैं. कौशल विकास, स्वास्थ्य, डिजिटलीकरण, सेमीकंडक्टर, एआई, क्षेत्रों में सहयोगात्मक पहल की पहचान की गई है.
-नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री