अन्य खबरट्रेंडिंगमनोरंजनव्यापार

बकरी के दूध से बने साबुन पर बॉलीवुड फिदा

अभिनेत्रियों के सौंदर्य निखार के लिए न जाने कितने साबुनों के बारे में आप ने सुना होगा, लेकिन यह जानकर ताज्जुब होगा कि बकरी के दूध से बने साबुन पर कई अभिनेत्रियां फिदा हैं. यह गोट मिल्क सोप सोनांचल में महिलाओं के समूह ‘प्रेरणा उत्पादन गृह’ द्वारा तैयार किया जाता है.

ऐसा दावा है कि बकरी के दूध से तैयार इस साबुन के प्रयोग से झुर्रियां और कील मुहांसे खत्म हो जाते हैं. एक छोटे से हॉल में तैयार होने वाले इस साबुन की मांग खाड़ी देशों में भी है. गत वर्ष नवरात्र में रॉबर्ट्सगंज व चतरा ब्लॉक की 24 महिलाओं ने साबुन बनाना शुरू किया था. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला मिशन प्रबंधक एमजी रवि ने बताया कि इस साबुन को बनाने में बकरी के दूध, नारियल के तेल, विटामिन ई और ग्लीसरीन का मिश्रण प्रयोग होता है. अब इसकी मांग मुंबई, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड से भी आ रही है.

मुंबई के व्यवसायी महेश पटेल समूह के इस उत्पाद को सऊदी अरब, कतर और अन्य खाड़ी देशों में निर्यात करते हैं. उनका कहना है कि बॉलीवुड के साथ टीवी की अभिनेत्रियों के यहां से भी लोग साबुन लेने उनके यहां आते हैं. एक साबुन की कीमत 49 रुपये है, जिसकी मांग लगातार बढ़ रही.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button