छत्तीसगढ़रायपुर संभाग
पीएम मोदी का पत्र घर-घर पहुंचाएंगे भाजपा कार्यकर्ता
रायपुर : भाजपा के लाभार्थी संपर्क अभियान को लेकर राजधानी स्थित विप्र भवन नवापारा में मंडल स्तरीय कार्यशाला हुई. भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं रायपुर लोकसभा क्षेत्र के चुनाव संयोजक अशोक बजाज ने कहा, इस अभियान के अंतर्गत रायपुर लोकसभा क्षेत्र के लगभग 12000 चयनित कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पत्र पहुंचाने घर-घर जाएंगे.
इसके लिए रायपुर लोकसभा के सभी मंडलों में कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. 4 मार्च तक चलने वाले इस अभियान के माध्यम से भाजपा का जन समर्थन बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा.