रायपुर: पत्नी की हत्या कर खुदकुशी करने वाले पति पर हत्या का केस दर्ज

रायपुर. पुरानी बस्ती इलाके में पत्नी की हत्या करके खुदकुशी करने वाले पति के खिलाफ पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज कर लिया है. मामले में एफआईआर मृतक के बेटे ने ही दर्ज कराई थी.उल्लेखनीय है कि सांई मंदिर के पास लाखेनगर में रहने वाले नरेश साहू का 19 फरवरी को अपनी पत्नी मंजूषा साहू से मामूली बात पर विवाद हो गया. इसके बाद दोपहर करीब 2.35 से 2.50 बजे के बीच नरेश ने अपनी पत्नी पर लोहे के रॉड से हमला कर दिया. सिर और चेहरे में कई वार किए. इससे उसकी मौत हो गई.
इसके बाद स्वयं भी फांसी का फंदा लगाकर झूल गया.शाम को उनका नाबालिग बेटा घर पहुंचा, तो दोनों के शव देखकर आसपास के लोगों को सूचना दी. इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच की. सीसीटीवी कैमरे के फुटेज और आसपास के लोगों के बयान के आधार पर पुलिस ने नरेश के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है.