लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा में मैराथन बैठक आज
रायपुर: लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर 28 फरवरी को कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में मैराथन बैठकें होंगी. भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने बताया, इन बैठकों में प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन चुनाव के मद्देनजर अब तक के कार्य की प्रगति की समीक्षा कर पदाधिकारियों को मार्गदर्शन देंगे. इसके बाद प्रदेश चुनाव समिति की भी बैठक होगी. इसमें भविष्य की कार्ययोजनाओं पर चर्चा होगी.
सबसे पहले क्लस्टर प्रभारियों, लोकसभा प्रभारियों, लोकसभा संयोजकों व सह संयोजकों की बैठक होगी. दूसरी बैठक में भाजपा के विभिन्न कार्यक्रमों की टोलियों की बैठक होगी. इसके बाद भाजपा के सभी मोर्चों के प्रदेश प्रभारी, अध्यक्ष, महामंत्री, संभाग प्रभारियों की बैठक रखी गई है. सबसे अंत में प्रदेश चुनाव समिति की अहम बैठक होगी.
महामंत्री श्रीवास्तव ने कहा, पिछले विधानसभा चुनाव में जन-आशीर्वाद से हासिल ऐतिहासिक जनादेश से भाजपा कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं और प्रदेश की सभी 11 लोकसभा सीटों पर कमल खिलाने के लिए अब की बार 400 पार का लक्ष्य लेकर चुनावी मैदान में हैं. भाजपा चुनावी तैयारियों में काफी तेजी से आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस पराजित मनोबल और हताशा की शिकार दिखाई पड़ रही है.