ट्रेंडिंगतकनीकीमनोरंजन

Google ने Doodle बना कर खास अंदाज में दी लीप डे की बधाई

हर खास मौके पर Google अपने यूजर्स को डूडल के जरिए बधाई देता है. आज यानी, 29 फरवरी का दिन भी बेहद खास है.

इस साल का यह दिन लीप डे के रूप में खास है. इस मौके पर गूगल ने दुनिया भर में फैले अपने यूजर्स को Happy Leap Day2024 कह कर बधाई दी है.

क्या होता है लीप डे

इतना ही नहीं, गूगल ने अपने यूजर्स को लीप डे 2024 के बारे में जानकारी भी दी है.

गूगल लिखता है, आज का दिन खास है. यह खास है क्योंकि, यह दिन चार वर्षों में आया है. हर चार वर्ष में एक दिन आने वाले दिन को ही लीप डे कहा जाता है. 2024 से पहले लीप डे 2020 में आया था.

गूगल ने लीप डे के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि लीप डे हर साल चार वर्ष में एक बार आता है, ताकि हमारा कैलेंडर सूरज और पृथ्वी के साथ एक लय में रहे.

यह फरवरी महीने का बोनस डे है इसिलए आप सभी को लीप डे की बधाई.

मेंढक पानी में मार रहा छपाक

गूगल ने इस साल के लीप डे के लिए एक मेंढक को दिखाया है. यह मेंढक पानी में छपाक मारता नजर आता है. जिस पत्ते पर मेंढक छपाक मार रहा है उस पर 29 नंबर का टैग लगा है.

वहीं दूसरी ओर, इस पत्ते के दांयी ओर वाले पत्ते पर 28 नंबर को दिखाया गया है, जबकि बांयी ओर वाले पत्ते पर 1 नंबर को दिखाया गया है.

कैसे थे लीप डे के पिछले डूडल

गूगल हर चार वर्ष में डूडल के जरिए लीप डे को मनाता आया है. गूगल ने लीप डे की बधाई डूडल के जरिए सबसे पहले वर्ष 2016 में दी थी.

हर साल कुछ अलग क्रिएटिविटी के साथ लीप डे का डूडल नजर आता है. अगर आप पिछले लीप डे के डूडल देखना चाहते हैं तो गूगल सर्च पर नजर आ रहे डूडल पर क्लिक कर सकते हैं.

    डूडल पर क्लिक करने के साथ ही स्क्रॉल करते हैं तो Where This Doodle Appeared पर क्लिक करना होगा.

    अब यहां पिछले सारे लीप डे के गूगल डूडल को चेक कर सकते हैं.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button