पुण्य स्नान के लिए बनाया गया कुंड
राजिम कल्प कुंभ में आने वाली पर्व स्नान एवं शाही स्नान के लिए शासन द्वारा तीन बडे़-बडे़ कुण्ड का निर्माण किया गया है. आगामी 4 मार्च को जानकी जयंती और 8 मार्च को महाशिवरात्रि पर होने वाले पर्व स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के स्नान के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है. चूंकि राजिम कुंभ मेला परिसर की सीमा तीन जिलों के तहत आने के कारण गरियाबंद, धमतरी, रायपुर जिले द्वारा कुंडो का निर्माण किया गया है.
कुंड के पास आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए जीवन रक्षक गार्डो की व्यवस्था की गई है, ताकि स्नान के दौरान होने वाली अनहोनी को टाला जा सके. कुंड के पास ही महिलाओं की सुविधा के लिए अस्थाई चेंज रूम की व्यवस्था की गई है. इससे महिलाओं को स्नान के बाद कपडे़ बदलने में असहजता महसूस न हो कुंड में हमेशा साफ -सुथरा पानी रहे, इसके लिए बांध से आवश्यकतानुसार पानी छोड़ा गया है. लगातार बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए इस बार एक लाख लोगों से ज्यादा पर्व स्नान करने के लिए राजिम आ सकते है. यही भीड़ शिवरात्रि के दिन एक लाख से ज्यादा का आंकड़ा पार करने की संभावना है.