विकसित बताकर उड़ान योजना से बाहर किया, उड़ान योजना पर विस्तृत रिपोर्ट देने के निर्देश
बिलासपुर एयरपोर्ट को उड़ान योजना बाहर किए जाने का मामला भी शुक्रवार को उठा. इस दौरान डिवीजन बेंच ने पूछा कि केंद्र सरकार ने एयरपोर्ट को उड़ान योजना से क्यों अलग किया. इसे लेकर कोर्ट ने केंद्र सरकार, एयरपोर्ट अथॉरिटी और राज्य सरकार को समन्वय बनाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने कहा है.
सुनवाई के दौरान डिवीजन बेंच को बताया गया कि एयरपोर्ट को पहले केंद्र सरकार ने उड़ान योजना में शामिल किया थ लेकिन, बाद में इस योजना से वंचित कर दिया गया. याचिकाकर्ता के वकीलों की ओर से कहा गया कि गलत जानकारी देकर एयरपोर्ट को योजना से अलग कर दिया गया है और इसे फिर से उड़ान योजना में शामिल किया जाए. सभी पक्षों की सुनवाई के बाद डिवीजन बेंच ने केंद्र सरकार, एयरपोर्ट अर्थाटी और राज्य शासन को समन्वय बनाकर एयरपोर्ट को विकसित करने के लिए कहा है. इसके साथ ही एयरपोर्ट को उड़ान योजना में शामिल करने और एयरपोर्ट का डवलप करने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर विस्तृत रिपोर्ट देने के लिए कहा है.