भारतीय नौसेना के बेड़े की ताकत अब और बढ़ने जा रही है. बुधवार को कोच्चि स्थित आईएनएस गरुड़ में नवनिर्मित एमएच 60 आर सी-हॉक हेलीकॉप्टर को नौसेना में शामिल करने की तैयारी है. इसे रोमियो हेलीकॉप्टर नाम दिया गया है. इसके शामिल होने से हिंद महासागर क्षेत्र में निगरानी क्षमता के साथ नौसेना की उपस्थिति और मजबूत होगी.
रविवार को अधिकारियों ने बताया कि इस स्कवाड्रन को आईएनएएस 334 के रूप में नौसेना में शामिल किया जाएगा. अमेरिका निर्मित एमएच 60आर सीहॉक ब्लैकहॉक हेलीकॉप्टर का एक समुद्री संस्करण है. यह समुद्र में पनडुब्बी को खोजकर मार गिराने समेत अन्य अभियानों के लिए डिजाइन किया गया है.