अमेरिकी कंपनी ने बायजूज के 53 करोड़ डॉलर अज्ञात खाते में भेजे

अमेरिका की फेडरल कोर्ट की ओर से बायजूज केस में चौंकाने वाला खुलासा किया गया है. न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, अदालत ने कहा है कि अमेरिका की एक हेज फंड कंपनी ने भारतीय कंपनी थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड के 53.3 करोड़ डॉलर छिपाने में मदद की है.
अदालत ने इस हेज फंड कंपनी को निर्देश दिया है कि वह इस रकम का पता बताए वरना उसे प्रतिबंधों का सामना करना होगा. थिंक एंड लर्न बायजूज की मूल कंपनी है. इस रकम की वजह से ही 1.2 अरब डॉलर का कर्ज देने वाले ऋणदाताओं और थिंक एंड लर्न के बीच कानूनी लड़ाई चल रही है. बताया गया कि यह पैसा थिंक एंड लर्न से जुड़ी दिवालिया शेल कंपनी बायजूज अल्फा इंक का है. ऋण भुगतान पर चूक के बाद कर्जदाताओं ने बायजूज अल्फा पर नियंत्रण कर लिया.
इस हेज फंड कंपनी ने इस मामले में पैसे के बारे में जानकारी देने के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. सुनवाई के दौरान अदालत ने इस रकम से जुड़े सवालों से बचने की कंपनी की कोशिशों को खारिज कर दिया. वहीं, बायजूज के वकील ने अदालत में कहा कि हेज फंड कंपनी को 53.3 करोड़ डॉलर भेजे गए और फिर इस रकम को किसी विदेशी ट्रस्ट में भेज दिया गया.
● अमेरिकी फंड कंपनी ने यह रकम छिपाने में मदद की
● अमेरिकी अदालत ने इस कंपनी को रकम का पता बताने को कहा