जशपुरनगर : देर रात जिले के पत्थलगांव में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई)की शाखा में अज्ञात चोर सेंधमारी करके बैंक के अंदर प्रवेश कर गए और तिजोरी से माल उड़ाने की कोशिश करने लगे. काफी जुगत जुगाड़ लगाने के बाद भी जब तिजोरी का माल उनके हाथ नहीं आया और चोर स्ट्रांग रूम तक पहुंचने में नाकाम रहे तो खीझ उतारते हुए उन्होंने वहां रखे कागजात में आग लगा दी और भाग गए. सुबह-सुबह जब आस पास के लोगों को बैंक के भवन में आग लगने की भनक लगी तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई.
पुलिस एसडीओपी भानुप्रताप चंद्राकर टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और फायर ब्रिगेड के जरिये सबसे पहले आग बुझाई गई. बैंक के शाखा प्रबंधक दिलीप कुमार ने बताया कि आग में बैंक के आवश्यक दस्तावेजों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. केवाईसी के कागजात जो कंप्यूटर में अपलोड किया जा चुके थे, वो ही जले हैं. बहरहाल पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी हुई है. आस पास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. जानकारी के मुताबिक बदमाशो के फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गए हैं.
अब पत्थलगांव पुलिस सीसीटीवी में मिले सुराग और जिला मुख्यालय जशपुर से गए स्निफर डॉग की सहायता से अज्ञात आरोपियों तक पहुंचाने की कोशिश में लगी हुई है.