छत्तीसगढ़सरगुजा संभाग
खेत में सिंचाई कर रहे किसान को हाथी ने कुचला, मौत
अंबिकापुर: सरगुजा में हाथियों का उत्पात जारी है. शुक्रवार की रात लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम असकला झेराडीह में हाथी ने एक वृद्ध को कुचलकर मार डाला. वृद्ध खेत में पानी पटा रहा था. तभी उसका सामना हाथी से हो गया. फिर हाथी ने उसकी जान ले ली. रात में लोगाें ने उसका शव देखा तो घटना की जानकारी पुलिस व वन विभाग को दी. वन विभाग की ओर से मृतक के परिजन को तात्कालिक आर्थिक सहायता दी गई है.
झेराडीह निवासी केशव राम पिता रुस्तम उम्र 60 वर्ष शुक्रवार की रात 9 बजे गांव में ही अपने गेहूं के खेत में पानी पटा रहा था. इस दौरान अचानक एक हाथी वहां पहुंच गया. हाथी को देख वृद्ध वहां से भागने लगा. लेकिन हाथी ने उसे सूंड से उठाकर पटक दिया इसके बाद उसे पैर से कुचल दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.