वन विभाग के करीब 100 भृत्य और चौकीदार बनेंगे वनरक्षक व लिपिक
रायपुर: वन विभाग के करीब 100 भृत्य एवं चौकीदारों को वन टाइम प्रमोशन के तहत जल्द ही वनरक्षक और लिपिक बनाया जाएगा. बताया जाता है कि पात्रता रखने वाले भृत्य को पदोन्नति देने की कवायद चल रही है. राज्य सरकार के निर्देश पर वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अवर सचिव केपी राजपूत ने सभी डीएफओ से जानकारी मांगी थी. बताया जाता है कि करीब 1000 भृत्य और चौकीदारों की सूची भेजी गई थी. इसकी जांच कर सूची को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसमें पात्रता रखने वाले की सूची को स्वीकृति के लिए राज्य सरकार को भेजा जाएगा.
पात्रता रखने वाले को मिलेगा मौका: बताया जाता है कि 12 उत्तीर्ण, वरिष्ठ भृत्य और वानिकी चौकीदारों को पदोन्नत किया जाएगा. यह उन्हें कार्यकाल के दौरान एक बार ही दिया जाएगा. बता दें कि तत्कालीन भाजपा सरकार के समय वन विभाग ने कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को 1988 में नियमित किया था. इनमें से अधिकांश सेवानिवृत्ति के कगार पर पहुंच चुके हैं. इन्हें पदोन्नत करने के लिए वन कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष मूलचंद शर्मा के नेतृत्व में मार्च 2022 में आंदोलन और प्रदर्शन किया गया था.