विधानसभा में नौकरी दिलाने का झांसा देकर बेरोजगारों से लाखों की ठगी
रायपुर: विधानसभा में नौकरी दिलाने का झांसा देकर बेरोजगारों से लाखों की ठगी करने वाले के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है. विधायक विश्राम गृह में कैंटीन चलाने वाले ने कई युवकों को विधानसभा सचिवालय में सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा दिया.
इसके बाद उनसे लाखों रुपए लिए, लेकिन किसी की नौकरी नहीं लगवाई. इसकी शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है. पुलिस के मुताबिक फणेंद्र यादव की संगवारी विधायक विश्रामगृह टैगोर नगर में गायत्री कैंटीन चलाने वाले जागेश्वर यादव से पहचान थी. जागेश्वर ने विधानसभा सचिवालय में सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर उससे 8 लाख 35 हजार रुपए ले लिया. लेकिन उसकी नौकरी नहीं लगवाई. इसकी शिकायत उसने कोतवाली थाने में की.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर लिया है. बताया जाता है कि आरोपी ने कई बेरोजगारों से ठगी किया है. इसमें कुछ बड़े अधिकारी भी शामिल हैं.