परिवारवादी दलों ने बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की हमेशा उपेक्षा ही की. कांग्रेस ने उन्हें हरवाने का काम किया, जबकि भाजपा ने हमेशा दलित उत्थान और वंचितों की लड़ाई लड़ी. अंत्योदय की बात की. विपक्षी गठबंधन के नेता या तो जेल में हैं या फिर बेल पर हैं. इनके चक्कर में न आएं.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगरा में गुरुवार को आयोजित भाजपा अनुसूचित मोर्चा के महासम्मेलन में विपक्ष पर परिवारवाद और भ्रष्टाचार को लेकर हमलावर रहे. नड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने दलित और अनुसूचित जाति के भाइयों को मानवता के बजाय वोट की नजर से देखा. वोट लेकर सत्ता हथियाने का जरिया बनाया. जबकि भाजपा वैचारिक दल है. समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ नहीं पहुंचाने की बात 1952 में कह दी थी. भाजपा ने अंत्योदय का कार्यक्रम चलाया. जब कांग्रेस पूछती थी, तब हमने कहा कि अंत का उदय ही अंत्योदय है. अब प्रधानमंत्री मोदी ने इसे सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास कहा है. गरीब, युवा, अन्नदाता की चिंता और महिला का सम्मान होने पर ही देश आगे बढ़ेगा.
नेता प्रतिपक्ष भी नहीं बना पाएगी कांग्रेस : अनुराग
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, खेल और युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने दावा किया इस बार लोकसभा चुनाव में एनडीए चार सौ से ज्यादा सीटें जीतेगा. कांग्रेस इस बार इतनी सीट भी नहीं जीत पाएगी कि कोई नेता प्रतिपक्ष बन सके. गुरुवार को केंद्रीय मंत्री ने इंडिया गठबंधन को ठगबंधन करार देते हुए बताया कि एनडीए यूपी की सभी 80 सीटों पर चुनाव जीतेगी.