इन दिग्गजों को IPO ने किया मालामाल, अलिया भट्ट जैसी हस्तियां भी लिस्ट में शामिल
पिछले कुछ सालों के दौरान आईपीओ के जरिए कंपनियों ने जमकर पैसा जुटाया है. इस दौरान अधिकतर आईपीओ का प्रदर्शन शानदार देखने को मिला है. जिस वजह से निवेशकों ने जमकर पैसा बनाया है. इन निवेशकों की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर, आलिया भट्ट, कटरीना कैप और अजय देवगन जैसे दिग्गज भी शामिल हैं. आइए जानतें है कि किस ने कहां से निवेश किया हुआ था.
1- आमिर खान और रणबीर कपूर – ड्रोनआचार्य एरियल इनोवेशन
इस कंपनी के आईपीओ के जरिए आमिर खान और रणबीर कपूर अच्छा मुनाफा बनाया था. आईपीओ से पहले आमिर खान के पास 46,600 शेयर (25 लाख रुपये) थे. वहीं, रणबीर कपूर के पार 37,200 शेयर (20 लाख रुपये में) थे. आईपीओ से पहले कंपनी के शेयरों का भाव 53.59 रुपये के करीब था. शेयर बाजार में कंपनी की लिस्टिंग 102 रुपये पर हुई थी. जबकि 7 मार्च को कंपनी के शेयरों का भाव 155.85 रुपये प्रति शेयर था. मौजूदा समय में आमिर खान के निवेश की वैल्यू बढ़कर 72.62 लाख रुपये और रणबीर कपूर की 57.97 लाख रुपये हो गई है.
2- सचिन तेंदुलकर (आजाद इंजीनियरिंग)
सचिन तेंदुलकर ने आजाद इंजीनियरिंग में निवेश किया है. मार्च 2023 में उन्होंने कंपनी के 438,120 शेयर खरीदे हैं. तब उन्होंने ये शेयर 114.10 रुपये में खरीदे थे. 28 दिसंबर में कंपनी की लिस्टिंग 720 रुपये पर हुई थी. जबकि 7 मार्च को कंपनी के शेयरों का भाव 1353.30 रुपये पर हुआ था. यानी सचिन तेंदुलकर को निवेश पर अबतक 12 गुना रिटर्न मिला है. मौजूदा समय उनके शेयरों की वैल्यू 59.39 करोड़ रुपये की है.
3- आलिया भट्ट और कटरीना कैप – नायका
जुलाई 2020 में आलिया भट्ट ने नायका में 4.95 करोड़ रुपये का निवेश किया था. कंपनी की लिस्टिंग शेयर बाजार में 10 नवंबर 2021 में होगी. मौजूदा समय में उनके निवेश पर अबतक 11 गुना रिटर्न मिल चुका है. वहीं, कटरीना कैफ ने कंपनी में आईपीओ के पहले 2.04 करोड़ रुपये का निवेश किया था. उनके निवेश की वैल्यू अबतक 11 गुना से बढ़कर 22 करोड़ रुपये हो गया है.
4- अजय देवगन – पनोरमा स्टूडियोज़
4 मार्च को अजय देवगन ने पनोरमा स्टूडियोज के 1,00,000 शेयर 274 रुपये के हिसाब से खरीदे. इसके लिए उन्होंने 2.74 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. उन्होंने शेयर मार्केट प्राइस 948.40 रुपये से काफी कम दाम में खरीदे थे. बता दें, 7 मार्च को कंपनी के शेयरों का भाव 995 रुपये था.