महतारी वंदन: राशि आने का नहीं आया मैसेज तो कोई पहुंचा बैंक
रायपुर: महतारी वंदन योजना के तहत जिले में 5 लाख 36 हजार 887 महिलाओं को पात्र मानकर अंतिम सूची जारी की गई थी. इसके बाद भी हजारों महिलाओं के खाते में पहले माह की राशि 1 हजार रुपए नहीं पहुंची है तो कई का मैसेज नहीं आया. सोमवार को गली-मोहल्लों में कई महिलाएं एक दूसरे से पूछती रही तेरा आया क्या? जानकारी के अनुसार, महिलाओं ने जो बैंक खाते दिए थे उनमें राशि नहीं आई है, उनके ही दूसरे खाते में राशि ट्रांसफर कर दी गई है. मोबाइल में मैसेज नहीं आने के कारण बहुत से लोगों को राशि जमा होने की सूचना ही नहीं मिल पाई. इसके अलावा बल्क ट्रांसफर होने के कारण भी कुछ लोगों के खाते में रुपए ट्रांसफर नहीं हो पाया है. इसके लिए प्रक्रिया की जा रही है. एक सप्ताह में शेष लोगों की राशि जमा हो सकती है.
यह है मुख्य कारण
बता दें कि महिलाओं के सभी दस्तावेज सही मिलने पर अंतिम सूची में नाम दर्ज किया गया था, लेकिन पूर्व में तकरीबन 70 हजार महिलाओं का एकाउंट आधार से लिंक नहीं हुआ था. जिन्हें महिला एवं बाल विकास अधिकारियों द्वारा बैंक में आधार लिंक और मोबाइल नंबर अपडेट कराने को कहा गया था, लेकिन सूची में नाम आने के बाद भी महिलाओं ने बैंक खाते अपडेट नहीं कराया, जिसके कारण भी खाते में राशि ट्रांसफर नहीं हो पाई है.