रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. रेलवे की वेबसाइट आईआरसीटीसी में ऑटोपे सुविधा शुरू की है. इस पेमेंट गेटवे में टिकट बुक होने के बाद ही यात्री के बैंक खाते से पैसा कटेगा.
यदि बुकिंग फेल होती है तो अनिवार्य सुविधा चार्ज काटकर शेष धनराशि यात्री के खाते में कुछ घंटों में वापस आ जाएगी. वर्तमान में ऑनलाइन भुगतान व्यवस्था में टिकट बुक नहीं होने पर भी खाते से पैसा कट जाता है और खाते में पैसा आने में 24 घंटे से कई हफ्तों का समय लगता है.
इस तरह करनी होगी ई-टिकट बुक
ई-टिकट बुकिंग करते समय वेबसाइट पर आईपे आइकॉन पर क्लिक करना होगा. यहां पर नया पेज खुलेगा जहां ऑटोपे, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, आईआरसीटीसी मुद्रा वॉवेट, नेट बैंकिंग के विकल्प मौजूद होंगे. इसमें रेल यात्री को ऑटोपे विकल्प को चुनाना होगा. ऑटोप विकल्प के भीतर यात्री को तीन यूपीआई, क्रेडिट कॉर्ड व डेबिट कार्ड से भुगतान करने का विकल्प मिलेंगा.
क्या है विशेष
नए ऑटोपे में टिकट बुक होने के बाद ही यात्री के बैंक खाते से पैसा कटेगा. तकनीकी त्रुटिवश यदि टिकट बुकिंग रद होने पर पैसा कटता है तो कुछ घंटों में खाते में पैसा वापस आ जाएगा.
15 लाख बुकिंग
रेलवे के आंकड़ों के अनुसार, प्रतिदिन 15 लाख रेल यात्री ई-टिकट बुकिंग कराते हैं. इसमें पांच से 10 फीसदी यात्रियों के खाते से टिकट बुक हुए बिना ही पैसा कट जाता है.