राजनांदगांव. शहर के चौखडिया पारा में अपने मामा के शादी समारोह में शामिल होने आए एक 3 साल के मासूम बच्चे को मालवाहक चालक द्वारा रौंदने का मामला सामने आया है. घटना में मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई है. बच्चे की मौत के बाद शादी घर में मातम का माहौल है. पुलिस मर्ग कायम कर आरोपी माल वाहक चालक के खिलाफ अपराद दर्ज कर विवेचना में जुटी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बालोद जिला के तरौद निवासी 3 वर्षीय बालक कुशल यादव पिता घनश्याम यादव अपने परिजनों के साथ अपने मामा के शादी समारोह में शामिल होने चौखडिया पारा आया हुआ था. मंगलवार को शाम को बालक कौशल यादव खेल घर के सामने खेल रहा था.
तेज गति से वाहन चलाकर रौंद दिया
इस दौरान माल वाहक क्रमांक सीजी 07 सीएन 9260 के चालक द्वारा वाहन को तेज एवं लापरवाहीपूर्वक चलाकर बालक कौ रौंद दिया. घटना में कुशल को गंभीर चोटें आई थी. घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने बालक को तत्काल मेडिकल कालेज लेकर गए. डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस माल वाहक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है.