खतरों के खिलाड़ी 14 के लिए रोहित शेट्टी ने बढ़ाई 50% फीस
बिग बॉस 17 और झलक दिखला जा 11 खत्म होने के बाद अब दर्शकों को रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड शो खतरों के खिलाड़ी के नए सीजन का बेसब्री से इंतजार है. खतरों के खिलाड़ी का इस बार 14वां सीजन आने वाला है. इस शो को लेकर लगातार नई अपडेट्स सामने आ रही हैं. अब तक इस शो को लेकर कई स्टार्स के नाम भी सामने आ चुके हैं.
हालांकि, अभी तक शो में शामिल होने वाले स्टार्स के नाम की फाइनल लिस्ट सामने नहीं आई है. इसी बीच अब शो के होस्ट रोहित शेट्टी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शेट्टी ने इस बार अपनी फीस बढ़ाने की डिमांड की है.
क्या रोहित शेट्टी ने बढ़ाई फीस?
रोहित शेट्टी इस वक्त खतरों के खिलाड़ी को लेकर खूब चर्चा में हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर खबरें आ रही हैं कि उन्होंने अपनी फीस को बढ़ाने की बात की है. बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के अनुसार रोहित ने खतरों के खिलाड़ी के इस सीजन यानी 14 को होस्ट करने के लिए मोटी रकम की डिमांड की है.
रिपोर्ट के अनुसार रोहित ने अपनी फीस में 10 या 20 नहीं बल्कि पूरे 50% का इजाफा करने की बात कर रहे है. कथित तौर पर, रोहित इस शो के एक एपिसोड को होस्ट करने के लगभग 60 से 70 लाख रुपये चार्ज करेंगे. इस लिहाज से वो खतरों के खिलाड़ी के पूरे सीजन के लिए करीब 16 करोड़ रुपये से ज्यादा लेंगे..
खतरों के खिलाड़ी 14 में शामिल होने के लिए सामने आए ये नाम
रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड शो खतरों के खिलाड़ी 14 में शामिल होने को लेकर अब तक कई नाम सामने आ चुके हैं. बिग बॉस 17 फेम नील भट्ट का नाम भी शो में जाने को लेकर सामने आ रहा है.
पिछले सीजन में नील की पत्नी ऐश्वर्या शर्मा इस शो का हिस्सा रही थीं. इसके अलावा विकी जैन अंकिता लोखंडे, मनीषा रानी, मुनव्वर फारूकी, मन्नारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार, मानस्वी ममगई सहित कई नाम सामने आ चुके हैं. लेकिन अभी इन नामों पर मुहर नहीं लगी है.