धमतरी. घर की बाड़ी में गांजा का पौधा लगाने वाले अधेड़ को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके पास से 950 ग्राम वजनी 50 नग गांजा का पौधा बरामद किया गया. न्यायालय में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया.
अर्जुनी पुलिस ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर ग्राम बोड़रा में दबिश दी गई. यहां ग्रामीण अश्वनी कुमार साहू के घर की बाड़ी की तलाशी ली गई तो वहां छोटे-बडे़ 50 नग गांजे का पौधा मिला.
इन पौधों को बाड़ी से उखड़वा कर गवाहों के समक्ष पंचनामा तैयार किया गया. गांजा पौधा लगाने के संबंध में आरोपी के पास कोई दस्तावेज नहीं था.
इस पर उसे से छोटे-बड़े हरी पत्तेदार टहनी युक्त मादक पदार्थ गांजा का पौधा वजनी करीबन 950 ग्राम को जब्त किया गया. इसकी कीमती करीबन 4500 रुपए बताई गई है.
आरोपी अश्वनी कुमार साहू (51) पिता स्व. त्रिभुवन साहू के खिलाफ धारा 20-क नारकोटिक्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया. न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया.