रसोई गैस की कीमतों में कटौती के बाद सरकार ने गुरुवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी का ऐलान किया है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की कमी की गई है. इससे पहले सीएनजी की कीमत में भी कटौती की जा चुकी है.
दिल्ली में अब पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर हो गया है. गुरुग्राम में डीजल 88.42 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल 95.57 रुपये प्रति लीटर में मिलेगा. पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय बाजार से सस्ता तेल खरीदने की कोशिश की, इसलिए दाम घटे हैं.
सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने करीब 22 महीनों के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम दो रुपये घटाकर आम लोगों को राहत देने की कोशिश की है. माना जा रहा है कि यह कदम चुनाव की तारीखों का ऐलान करीब होने के बीच उठाया गया है. पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें करीब दो साल से स्थिर बनी हुई थीं. पेट्रोल-डीजल की कीमतें मई 2022 से नहीं बदली हैं.
रूस-यूक्रेन युद्ध छिड़ने से उस समय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत 100 डॉलर प्रति बैरल के पार निकल गई थी. हालांकि, तब केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी घटाकर आम लोगों को राहत दी थी. सरकार ने पेट्रोल पर प्रति लीटर आठ रुपये और डीजल पर छह रुपये एक्साइज ड्यूटी घटाई थी.