लोकसभा चुनाव की रणनीति को लेकर दिनभर चला बैठकों का दौर

रायपुर: लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरी तैयारियों के साथ मैदान में उतर गई है. लगातार बैठकों का दौर जारी है. कांग्रेस भवन में गुरुवार को तीन चरणों में अलग-अलग मैराथन बैठक हुई. पहली बैठक में रायपुर शहर के अंतर्गत आने वाले 70 वार्डो के पार्षद, छाया पार्षद, ब्लॉक अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्षों की बैठक हुई.
इसके बाद रायपुर जिले के अंतर्गत आने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष, सदस्य, जनपद अध्यक्ष एवं सदस्यों की बैठक हुई. तीसरी बैठक में रायपुर शहर के अंतर्गत आने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण शामिल हुए.
बैठक में विकास उपाध्याय सहित कांग्रेस के तमाम नेतागण मौजूद थे.
बैठक का मुख्य एजेंडा लोकसभा चुनाव में किस प्रकार आमजनों तक अपनी बात पहुंचानी तथा शहर एवं ग्रामीण इलाकों मे किस प्रकार घर-घर तक पहुंचा जाए, इस पर चर्चा हुई.
बैठक में रायपुर शहर प्रभारी प्रतिमा चंद्राकर, प्रमोद चौबे, संजय पाठक, शिव सिंह ठाकुर, एजाज ढेबर, प्रमोद दुबे, गिरीश दुबे, धनंजय ठाकुर सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.