लोकसभा चुनाव की तारीखों का इंतजार अब खत्म हो गया है. कल यानी शनिवार दोपहर 3 बजे निर्वाचन आयोग लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा. चुनाव की तरफ से बताया गया कि आम चुनाव 2024 और कुछ राज्य विधानसभाओं के कार्यक्रम की घोषणा के लिए चुनाव आयोग 16 मार्च को दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस को ECI के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.
इन चार राज्यों में भी हो साथ हो सकते हैं चुनाव
लोकसभा चुनाव के साथ-साथ अप्रैल/मई में अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम में भी चुनाव आयोजित किये जा सकते हैं. वहीं, महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड में साल के अंत में चुनाव होने हैं. चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा नई दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की जाएगी. चुनाव की घोषणा होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जायेगी.