सड़क निर्माण स्थल से लोहा चुराने वाले 6 गिरफ्तार
रायपुर: नवा रायपुर इलाके में भारत माला सड़क निर्माण कार्य स्थल से लोहा-एंगल और छड़ चुराने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक भारतमाला परियोजना के तहत परसदा से पारागांव तक रोड निर्माण कार्य चल रहा है. इसमें ग्राम भेलवाडीह के पास ब्रिज बनाने का काम भी चल रहा है.
इसमें लोहे के एंगल, छड़ आदि का उपयोग किया जा रहा है. मंगलवार की रात अज्ञात चोर लोहे की छड़, एंगल, चैनल आदि एक मालवाहक में भरकर ले गए थे. इसकी शिकायत पर राखी पुलिस ने अपराध दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की.
इस दौरान भैसा चौक उपरवारा की ओर चोरी का माल लदे मालवाहक आने की सूचना मिली.
इस पर पुलिस ने चेकिंग पाइंट लगाकर उसे पकड़ा. मालवाहक के ड्राइवर और हेल्पर को पकड़कर पूछताछ की गई, तो उसने अन्य आरोपियों के बारे में खुलासा किया. पुलिस ने चोरी करने वाले चंदन कुमार साहू, विजय कुमार कोरी, भीषम कुमार साहू, गौरव तिवारी, लछनू राम यादव, फिंगेश्वर साहू को गिरफ्तार किया. इसके बाद सभी आरोपियों को जेल भेज दिया.