जनरल इंश्योरेंस का प्रीमियम बढ़ा
वर्ष 2023-24 के पहले 11 महीनों में गैर जीवन बीमा उद्योग का प्रीमियम 13.1 प्रतिशत बढ़कर 2.63 लाख करोड़ रुपये हो गया जबकि यह एक साल पहले की अवधि में 2.32 लाख करोड़ रुपये था.
स्वास्थ्य और वाहन प्रीमियम ने गैर जीवन बीमा के प्रीमियम के इजाफे में प्रमुख भूमिका निभाई. गैर जीवन बीमा में सामान्य बीमा सहित केवल स्वास्थ्य बीमा और विशेषीकृत पीएसयू बीमा कंपनियां शामिल हैं.
जनलर इंश्योरेंस काउंसिल के जारी आंकड़ों के मुताबिक स्वास्थ्य बीमा का प्रीमियम अप्रैल 2023 से फरवरी 2024 की अवधि के दौरान सालाना आधार पर 20.39 प्रतिशत बढ़ा जबकि इस अवधि के दौरान वाहन प्रीमियम 13.60 प्रतिशत बढ़ा.
गैर जीवन बीमा कुल कारोबार में इन दोनों खंडों की हिस्सेदारी 60 प्रतिशत से अधिक है. कोविड महामारी के बाद स्वास्थ्य बीमा की मांग में खासा उछाल आया है.
इसका कारण यह है कि बीमारी का खर्चा बढ़ने और लोगों में कम राशि के बीमा के प्रति जागरूकता बढ़ी है. स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम के दो अवयव खुदरा और समूह हैं. आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 24 में खुदरा बीमा के प्रीमियम में 19.22 प्रतिशत और समूह स्वास्थ्य के प्रीमियम में 20.56 प्रतिशत का इजाफा हुआ.