ढंकने लगे लोकार्पण और भूमिपूजन के पत्थर आचार संहिता से पहले
रायपुर: आचार संहिता लागू होने से पहले शुक्रवार से ही निगम का अमला लोकार्पण और भूमिपूजन के शिलालेखों को ढंकने के साथ ही राजनीतिक दलों के प्रचार-प्रसार वाले पोस्टर-बैनर निकालने में जुट गया.शहर में कई जगह ऐसी कार्रवाई पहले दिन की गई.ओवरब्रिज, अंडरब्रिज सहित वॉल राइटिंग को पोता जा रहा है. जहां लाखों रुपए खर्च करके नगर निगम ने आकर्षक चित्रकारी कराई थी, वह दायरा बदसूरत हो चुका है.
निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने निगम मुख्यालय में बैठक लेकर मतदान केंद्रों में बिजली, पानी, दिव्यांगजनों के लिए रैम्प आदि सुविधाएं सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए. तैयारियों की समीक्षा करते हुए उन्होंने नोडल अधिकारी, जोन कमिश्नरों और सहायक नोडल अधिकारियों को मुख्य मार्गों, सार्वजनिक स्थलों, शासकीय कार्यालयों से लेकर इंडोर स्टेडियम, सुभाष स्टेडियम, सामुदायिक भवनों, टाउन हॉल, ऑडिटोरियम, स्वीमिंग पूल, लाइब्रेरी जैसी शासकीय परिसरों से पोस्टर, होर्डिंग्स हटाने कहा.
क्योंकि चुनाव घोषणा के 48 घंटे के भीतर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के आदेश पर तत्काल अमल करना है.सभी दीवार लेखन पोस्टर, स्टीकर्स, कटआउट, होर्डिंग, बैनर, झंडे हटाना अनिवार्य है. इसके साथ ही निगम अपने-अपने क्षेत्रों में जोन का अमला जुट गया.
इनकी जिम्मेदारी तय
अपर आयुक्त राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता नोडल अधिकारी एवं सभी जोन कमिश्नरों, कार्यपालन अभियंताओं को सहायक नोडल अधिकारी नियुुक्त किया है.नोडल अधिकारी गुप्ता के साथ रायपुर स्मार्ट सिटी के एजीएम पीआर आशीष मिश्रा एवं कार्यपालन अभियंता अंशुल शर्मा को सहायक नोडल अधिकारी के रूप में काम करेंगे.