केंद्र सरकार ने बफर स्टॉक के लिए किसानों से सीधे छह लाख टन खरीदने की योजना बनाई है. इसमें चार लाख टन कच्ची अरहर दाल और दो लाख टन मसूर दाल शामिल है. मामले से जुड़े अधिकारी ने यह जानकारी दी.
अधिकारी ने बताया बफर स्टॉक को बढ़ावा देने के लिए न्यूनतम सुनिश्चित खरीद मूल्य अथवा बफर खरीद मूल्य पर खरीद की जाएगी. सरकारी एजेंसियों नेफेड और एसीसीएफ द्वारा पंजीकृत किसानों से खरीदा जाएगा. अरहर की खरीद जनवरी में शुरू हुई और अब तक दोनों एजेंसियों ने लगभग 8,000 टन की खरीद की है. मसूर की खरीद इसी महीने शुरू होने वाली है. गौरतलब है कि अरहर सहित कुछ दालों के कम उत्पादन के कारण बाजार में कीमतें तेज हुई हैं. लोगों को इससे राहत देने के लिए सरकार बफर स्टॉक बढ़ा रही है.
केंद्रीय पोर्टल के जरिए किसान बेच सकेंगे
सरकार ने हाल ही में अरहर दाल खरीद के लिए नए पोर्टल (esamridhi.in ) की शुरुआत की है. दाल खरीद के इस नए मंच पर किसान पंजीकरण करा सकते हैं और अपनी उपज को एनएएफईईडी और एनसीसीएफ को बेच सकते हैं.