अन्य खबर
हीटर से शॉट सर्किट, घर और दुकान जलकर खाक, महिला की मौत

अंबिकापुर: कल्याणपुर क्षेत्र के ग्राम देवनगर में शनिवार की रात एक महिला हीटर पर गर्म पानी कर रही थी.तभी हीटर से शॉट सर्किट हो गया और घर व दुकान में आग पकड़ ली. इस दौरान महिला भी आग की चपेट में आ गई और गंभीर रूप से जख्मी हो गई.
परिजन उसे इलाज के लिए सूरजपुर अस्पताल से मिशन अस्पताल अंबिकापुर लाए. यहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के अनुसार नैमून नीसा पति शमसुद्दीन अंसारी उम्र 45 वर्ष सूरजपुर जिले के कल्याणपुर क्षेत्र के ग्राम देवनगर की रहने वाली थी.वह शनिवार की रात को हीटर से गर्म पानी कर रही थी.
तभी हीटर से शॉट सर्किट हो गया और घर व दुकान में आग लग गई. महिला भी आग से गंभीर रूप से झुलस गई.उसे सूरजपुर से मिशन अस्पताल अंबिकापुर रेफर किया गया.यहां देर रात को उसकी मौत हो गई.