पोता बना 240 करोड़ रुपये का मालिक
भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी (IT) कंपनी इंफोसिस के फाउंडर नारायणमूर्ति (N. R. Narayana Murthy) अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. हाल ही में उन्होंने भारत के कर्मचारियों को हफ्ते में 70 घंटे काम करने की वकालत की थी तो आज उन्होंने एक ऐसा काम कर दिया जो पूरे देश में चर्चा का मुद्दा बन गया.
आज नारायणमूर्ति ने अपने चार महीने के पोते (grandson) एकाग्रह रोहन मूर्ति (Ekagrah Rohan Murthy) को 240 करोड़ रुपये की शेयरों में हिस्सेदारी देकर भारत का सबसे कम उम्र वाला करोड़पति बना दिया.
BSE की फाइलिंग के मुताबिक, भारत में सबसे कम उम्र में करोड़पति बनने वाले एकाग्रह रोहन सिंह की इंफोसिस कंपनी में 15 लाख शेयरों की हिस्सेदारी हो गई है. इसके साथ ही एकाग्रह अब इंफोसिस के 0.04 फीसदी हिस्सेदार होंगे.
शेयरों में गिरावट
6.65 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली कंपनी यानी इंफोसिस के शेयरों में आज के दिन गिरावट देखने को मिली. 3:20 बजे इसके शेयर 2.05 फीसदी लुढ़ककर 1601.40 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. माना जा रहा है कि इन दिनों विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) और घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) जमकर शेयरों की बिकवाली कर रहे हैं, जिसका असर IT शेयरों पर भी देखने को मिलेगा.
Infosys के शेयरों की बात की जाए तो इसने निवेशकों को एक साल में करीब 14 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी के शेयर पिछले एक महीने से बढ़िया परफॉर्मेंस नहीं दिखा रहे हैं. कंपनी के शेयर 1 सप्ताह में 5.72 फीसदी तक गिर गए हैं.