मध्य प्रदेश से बड़ी खबर सामने आई है, शिवपुराण की कथा सुनाकर लोगों महादेव की भक्ति का भाव जगाने वाले प्रसिद्द कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के सिर पर चोट लगने से घायल हो गए है. आष्टा में आयोजित महादेव की होली के दौरान रंगों के बीच फेंके गए नारियल से चोट लगने के कारण सिर में गंभीर चोट लगी है. डॉक्टर्स ने उन्हें आराम की सलाह दी है, जिसके चलते उनकी आगे की सभी कथाएं स्थगित कर दी गई है.
पंडित मिश्रा ने बताया कि कथा अगले एक महीने तक कही भी नहीं होगी. वही अगले साल यह कथा आयोजित की जाएगी. जिसका सारा खर्चा कुबरेश्वर समिति सीहोर के द्वारा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि क्योंकि डॉक्टरो ने मना किया है जब तक डॉक्टर परमिशन नहीं देंगे जब तक हम कथा नहीं कर सकते.