बोनी कपूर की फिल्म मैदान रिलीज होने वाली है. अजय देवगन स्टारर इस फिल्म को बोनी प्रोड्यूस कर रहे हैं जिसका वह जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं और खूब इंटरव्यूज दे रहे हैं. अब बोनी से हाल ही में श्रीदेवी की बायोपिक को लेकर सवाल पूछा गया. दरअसल, फैंस काफी समय से डिमांड कर रहे हैं कि श्रीदेवी की बायोपिक बने तो जब बोनी से पूछा गया तो उन्होंने ऐसा कुछ कहा जिसे सुनकर फैंस दुखी होंगे.
नहीं होने दूंगा ऐसा
बोनी ने कहा, ‘श्रीदेवी काफी प्राइवेट इंसान थीं और उनकी लाइफ को प्राइवेट में रखना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि शायद ही फिल्म की बायोपिक बनेगी और जब तक मैं जिंदा हूं मैं ऐसा होने नहीं दूंगा.’
बता दें कि श्रीदेवी ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में दी हैं. वह लास्ट फिल्म मां में नजर आई थीं जो साल 2017 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म की कहानी और श्रीदेवी की परफॉर्मेंस को काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म के लिए श्रीदेवी को नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. हालांकि अवॉर्ड लेने से पहले श्रीदेवी का निधन हो गया था. बोनी, जाह्नवी और खुशी ने श्रीदेवी की जगह ये अवॉर्ड लिया था. इसके बाद श्रीदेवी फिल्म जीरो में कैमियो करती दिखी थीं जो साल 2018 में रिलीज हुई थी.
श्रीदेवी का निधन
श्रीदेवी का निधन 24 फरवरी 2018 दुबई में हुआ था. उनके निधन से फैंस को झटका लगा था. बाद में श्रीदेवी का पार्थिव शरीर भारत लाया गया था और यहीं उनका अंतिम संस्कार किया गया था. जाह्नवी, खुशी और बोनी आज भी श्रीदेवी को काफी मिस करते हैं.