व्यापार
लाल निशान में बंद हुए शेयर बाजार
भारतीय शेयर बाजार में आज यानी बुधवार को लगातार दूसरे दिन सुस्ती देखने को मिली. निफ्टी (Nifty) और सेंसेक्स (Sensex) दोनों की आज गिरावट के साथ ओपनिंग हुई और क्लोजिंग भी लाल निशान में ही देखने को मिली. अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती के अनुमान के चलते आज निवेशक काफी सावधान दिखे.
विशेषज्ञों का मानना है कि ताइवान में आए भूकंप की वजह से भी बाजार में गिरावट देखने को मिली क्योंकि चिप बनाने वाली ज्यादातर कंपनियां ताइवान में ही हैं और यह आशंका जताई गई कि इसकी सप्लाई में गिरावट देखने को मिल सकती है.
भारतीय शेयर बाजार में बीएसई संसेक्स (BSE Sensex) 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 73,876.82 के लेवल पर और Nifty-50 0.08 फीसदी गिरकर 22,434.65 के लेवल पर बंद हुए.